हिमाचल डायरी न्यूज़, शिमला, 27 जनवरी ।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश में प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह-चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है।
अपने ही दल क़े भी किसी विधायक को लाएं सामने जिसे मिली हो विधायक निधि :राकेश जमवाल
आगामी लोकसभा चुनाव में प्रभारी की ज़िम्मेदारी श्रीकांत शर्मा और सह प्रभारी की जिम्मेदारी संजय टंडन को सौंपी गई। यह जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा दी गई।
इस जिम्मेदारी के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा की पूरी प्रदेश नेतृत्व ने श्रीकांत शर्मा और संजय टंडन को बधाई दी।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com