हिमाचल डायरी न्यूज़, सोलन, 24 जनवरी ।
हिमाचल प्रदेश की चार बेटियां 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में नजर आएंगी। यह चारों छात्राएं एनएसएस की केडेट हैं व इन चारों का चयन नेशनल परेड के लिए हुआ है।
हिमाचल प्रदेश में 5 दिनों तक बारिश व बर्फबारी की संभावना…
सोलन की रहने वाली प्रज्ञा चौहान का चयन नेशनल परेड के लिए हुआ है प्रज्ञा डिग्री कॉलेज सोलन की छात्रा है तथा एनएसएस में इन्होंने बेहतरीन कार्य किया है यही वजह है कि प्रज्ञा का चयन नेशनल परेड में हुआ है।
प्रज्ञा ठाकुर 26 जनवरी को दिल्ली राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में नजर आएगी । प्रज्ञा ठाकुर के अलावा हिमाचल प्रदेश से तीन अन्य छात्रांओं का भी इस परेड के लिए चयन हुआ है।
मुख्यमंत्री ने जाखू मंदिर शिमला में शीश नवाया….
हिमाचल की रहने वाली अंशिका, खुशी व रिवांशी भी 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में नजर आएंगी। इन तीनों छात्रांओं का चयन भी एनएसएस की नेशनल परेड में हुआ है।