शिमला, 11 जनवरी ।
इस प्रतियोगिता में पूरे जिला भर से लगभग 20 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इन प्रतिभागियों ने अपने भाषण के माध्यम से विकसित भारत बनाने के सपने को 2047 तक पूर्ण करने के लिए लक्ष्य उसकी चुनौतियां एवं विकास के विभिन्न पहलुओं के ऊपर चर्चाएं
राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा दिवस को मनाया जायगा महापर्व के रूप में : राजीव बिंदल
की एवं अपने विचार प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में जज के रूप में कोमुदी ढल, सुनीता, रमा शर्मा उपस्थित रहे। अंत में निर्णायक मंडल द्वारा विजेता प्रतिभागियों के नाम प्रस्तुत किए गए जिस में तृतीय स्थान पर मलिका, द्वितीय स्थान पर जागृति तथा प्रथम स्थान
पर दीक्षांत शर्मा विजेताओं की लिस्ट में शामिल रहे। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र, सोलन से अनुराग यादव ने बताया कि प्रथम स्थान पर आए हुए प्रतिभागी- दीक्षांत का चयन राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिए नामित किया गया है।
अंत में इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ तथा विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com