सोलन, 02 जनवरी ।
ज़िला पुलिस सोलन द्वारा जिला में नशा तस्करों विशेषत: चिट्टा और अन्य नशीली दवाईयों/पदार्थों की तस्करी करने वालों पर लगातार कड़ी नज़र रखी जा रही है ।
पेट्रोल तथा डीजल की आपूर्ति के सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी
इसी कड़ी में दिनांक 17-12-2023 को सोलन जिला की स्पेशल टीम ने Nirmand निवासी दो आरोपी जो काफ़ी समय से बाहरी राज्य से काफी मात्रा में चिट्टा खरीद करके शिमला के रामपुर और कुल्लू के nirmand, ब्रॉ आदि एरिया में नौजवानों को बेचने में लगे हुए थे,
पर त्वरित कार्यवाही करते हुये इनको 21 ग्राम से ज़्यादा चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया तथा इस सन्दर्भ में SIT गठित करके जाँच की गई जिसमे निर्माण्ड निवासी एक अन्य आरोपी को गिरफ़्तार किया गया।
इन आरोपियों द्वारा मुख्यतया इस नेटवर्क के फाइनेंसियल मैनेजर आरोपी जितेंदर कुमार और विक्रम भौरिया के साथ लाखों रुपयों का लेन देन किया गया है।
विक्रम ने पिछले सिर्फ़ तीन महीनों में ही 32 लाख रू से ज़्यादा की बैंक ट्रांजैक्शंस करके चिट्टा तस्करी को अंजाम दिया है।SIT ने आरोपी जितेंदर को चीका हरियाणा और आरोपी विक्रम को कैथल हरियाणा से गिरफ़्तार किया है।
इस नेटवर्क के मुख्य सरग़ना आरोपी प्रदीप नरवाल जो कि हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और दिल्ली का एक बहुत बड़ा नशा तस्कर है जो पिछले 7 सालों से नशा तस्करी कर रहा था ,
को भी उत्तर प्रदेश के शामली ज़िला पुलिस के साथ SIT ने जॉइंट ऑपरेशन करके गिरफ़्तार कर लिया जिसने एक वर्ष में ही 4.5 करोड़ से ज़्यादा का व्यापार नशा तस्करी से किया और इसे 5 दिन की रिमांड पर लेकर जाँच आगे बढ़ाई गई जिसमें इस नेटवर्क का मुख्य चिट्टा
सप्लायर आरोपी अफ़्रीकी मूल का है जो अफ़्रीकी देश लाइबेरिया का रहने वाला है जिसको SIT द्वारा दिल्ली में ऑपरेशन करके गिरफ़्तार करके सोलन लाया गया।आरोपी Doe Harris Yonah को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
आरोपी भारत में ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से रह रहा था इसके पास पासपोर्ट या वीजा नहीं है जो इसके ख़िलाफ़ धारा 14 फ़ोरेइनर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जा रही है। आरोपी काफ़ी समय से चिट्टा तस्करी में संलिप्त है।
आरोपी द्वारा चिट्टा तस्करी में प्रयोग किए गए टू व्हीलर को भी ज़ब्त कर लिया गया है।अभियोग में जाँच जारी है । सोलन पुलिस द्वारा एक वर्ष में बाहरी राज्यों के 79 आरोपियों जिनमे चिट्टे के 69 बड़े सप्लायर हैं, जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र
आदि राज्यों से है, को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 6 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है।इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 12 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्को को ध्वस्त कर दिया गया है जिससे हज़ारों
युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है। ज़िला पुलिस ने नशा तस्करी के 108 मुक़दमे दर्ज करके 232 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।
इसके साथ ही दिनांक 25-12-2023 को सोलन पुलिस की एक स्पेशल टीम ने आरोपी योगेश कुमार उर्फ मन्नी जो क्लीन में रहता है,
प्रतिबन्धित दवाईयां/कैपसूल बेचने का धन्धा करता है तथा शहर के नव-युवकों को नशे का सामान उपलब्ध करवाता है ,पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी योगेश कुमार उर्फ मन्नी निवासी क्लीन सपरुन तहसील व जिला सोलन हि0प्र0 उम्र 34 वर्ष को नशीली/
प्रतिबन्धित दवाईयों Tramadol Hydrochloride, Acetaminophens Capsules Spasmax, Dicyclomine कुल 639 कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया । इस सन्दर्भ में थाना सदर सोलन में अभियोग u/s 21 ND&PS Act पंजीकृत किया गया है ।
06 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय पांवटा में भर्ती शिविर होगा आयोजित
आरोपी योगेश कुमार उर्फ मन्नी दिनाँक 08-01-2023 तक न्यायिक हिरासत रिमाँड पर है । अभियोग में जाँच जारी है । सोलन पुलिस द्वारा चिट्टा के अतिरिक्त सिंथेटिक ड्रग्स पर कार्यवाही करते हुए वर्ष 2023 में 7 मामले पकड़े जिनमे 4000 से ज़्यादा प्रतिबंधित ड्रग्स
टेबलेट्स कैप्सूल्स आदि को बरामद किया jजिनमे 10 आरोपियों को पकड़ा गया। इनमें से 3 मामले ड्रग्स एंड कास्मेटिक्स एक्ट के अंतर्गत पाये गये जिन्हें ड्रग विभाग को आगामी कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com