हिमाचल समय न्यूज़ ,शिमला, 26 दिसंबर।
विद्यापीठ शिमला द्वारा Confluence 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग डेढ़ सौ बच्चों को सम्मानित कर 15 लाख तक की स्कॉलरशिप व नकद राशि दी गई है।
अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के तहत ज़िला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित
विद्यापीठ ने पूरे हिमाचल में कलाम ऑफ हिमाचल नाम से एक स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया था, जिसमें लगभग पूरे हिमाचल से जूनियर और सीनियर कैटेगरी में 8000 बच्चों ने भाग लिया।
राज्य व जिला में टॉप करने वाले बच्चों को मंगलवार को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। साथ ही विद्यापीठ संस्थान में पूरे वर्ष जिन बच्चों ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम लाए हैं,
उन बच्चों को भी एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया । इन सभी बच्चों को मुख्य अतिथि सुरेंद्र चौहान जो की शिमला नगर निगम के महापौर है समान्नित किया
जूनियर कैटेगरी में अथर्व शर्मा कलम ऑफ हिमाचल बने l, रनर अप सोहम वर्मा और द्वितीय रन अब सिमर गोयल व अरनव कैंथला रहे। इसके साथ ही सीनियर कैटेगरी में अंशुल कलाम का हिमाचल बने, जबकि हर्षिता गौतम रनर अप और द्वितीय रनर अप सिमरन रही।
भाजयुमो ने प्रदेश भर में पीएम मोदी की योजनाओं का किया प्रचार
संस्थान के निदेशक डॉ रमेश शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विद्यापीठ हर वर्ष इस तरह के स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन करता है और इसी तरह वर्षभर जो बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम देते हैं, उन्हें सम्मानित करता है। उन्होंने कहा कि आगे
भी विद्यापीठ संस्थान बच्चों को इसी तरह सम्मानित करता रहेगा और जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनके सहायता के लिए भी विद्यापीठ हमेशा आगे आएगा।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com