सोलन, 25 दिसंबर ।
वर्मा संस ज्वेलर्स चौकीदार सोलन द्वारा ग्रेट ज्वेलरी फेस्टिवल योजना के लक्की ड्रा सोमवार को निकाले गए ।इस दौरान इनामी योजना का पहला पुरस्कार टीवीएस टॉप स्कूटी कसौली की रहने वाली ममता देवी ने जीता है।
रेणुका विधानसभा क्षेत्र का विकास एकमात्र लक्ष्य
खंड़ी सोलन की रहने वाली शिवानी ठाकुर ने भी दूसरा पुरस्कार टीवीएस स्कूटी जीता है। इसी प्रकार इनाम योजना का तीसरा पुरस्कार फ्रिज अभियोदय शर्मा ने जीता है।
चौथा पुरस्कार वाशिंग मशीन प्रिया नेगी ने ,पांचवा पुरस्कार माइक्रोवेव नीतिका चौधरी ने, छठा पुरस्कार एलइडी टीवी ममता ठाकुर सोलन ने और सातवां पुरस्कार इंडक्शन राजगढ़ की रहने वाली सपना ने जीता है
वर्मा संस के प्रबंध निदेशक दिनेश वर्मा ने कहा कि वर्मा संस पर ग्रहकों ने अपना विश्वास जताया है और ग्रेट ज्वेलरी फेस्टिवल इनामी योजना के दौरान ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की है हिमाचल प्रदेश सहित आसपास के राज्यों से भी ग्राहक यहां पर खरीदारी के लिए आए थे
उन्होंने कहा कि ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं देना ही वर्मा ज्वैलर का प्रमुख उद्देश्य है दिनेश वर्मा ने कहा कि वर्मा संस ज्वैलर्स द्वारा ग्राहकों को बेहतरीन आधुनिक डिजाइन की ज्वेलरी न्यूनतम मेकिंग चार्जिज पर मुहैया करवाई जा रही है
शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश में हो रहा है अभूतपूर्व विकास
उन्होंने कहा कि वर्मा संस ज्वैलर द्वारा प्रत्येक वर्ष ग्रेट ज्वेलरी फेस्टीवल योजना शुरू की जाती है जो कि त्योहारों के दिनों में आरंभ होती है इस योजना के तहत वर्मा संस से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को कूपन दिए गए थे सोमवार को चौक बाजार स्थित शोरूम में ही इस योजना के लकी ड्रॉ ग्राहकों द्वारा निकाले गए
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com