सोलन, 22 दिसंबर ।
राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद (एससीईआरटी) सोलन के राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम प्रकोष्ठ की ओर से शुक्रवार को यहां राज्यस्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर तक यात्री रोप-वे निर्माण के लिए कार्य पत्र प्रदान
इसका शुभारंभ नगर निगम सोलन के कमीश्नर उपायुक्त जफर इकबाल ने किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस लोकनृत्य प्रतियोगिता में ऊना और लाहौल-स्पीति जिलों के अलावा सभी जिलों के प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी लोकसंस्कृति का प्रदर्शन लोक नृत्य के माध्यम से किया।
एससीईआरटी सोलन की कार्यवाहक प्रिंसिपल रजनी संख्यान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला।
एससीईआरटी सोलन राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम प्रकोष्ठ की समन्वयक असिस्टेंट प्रोफेसर शैलजा ठाकुर ने बताया कि यहां दो
दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पहले दिन रोल प्ले और दूसरे लोकनृत्य की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शैलजा ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली टीम राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।
सोलन पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. रीटा शर्मा ने समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस मौके पर एससीईआरटी सोलन के सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. तिलक भारद्वाज ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने लोकनृत्य प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।
नाहन में सुरक्षा जवानों व सुपरवाइजरों के 100 पद भरे जायेगे….
किन्नौर जिला रहा अव्वल
राज्यस्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में किन्नौर जिला ने पहला, शिमला जिला ने दूसरा और चंबा जिला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सोलन सेंट ल्यूक्स स्कूल के संगीत शिक्षक मीनाकेतन साहू, सोलन पीजी कॉलेज की निवेदिता और आरकेएमवी शिमला की
इंदू ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर बीना ठाकुर, रंजना शर्मा, त्रिवेणी शर्मा, सारिका तलवार, डॉ.रामगोपाल शर्मा, रितु पुरी,निशा गुप्ता, डॉ. देवेंद्र शर्मा, शालिनी,अनिल चौहान, मंगेश ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com