सिरमौर, 21 दिसंबर ।
जिला सिरमौर में वर्ष 2024 के दौरान होने वाली पंचायत बैठको की तारीख निर्धारित कर दी गई है। यह आदेश उपायुक्त सिरमौर द्वारा जारी किए गए हैं।
जिला मंडी में सुरक्षा गार्ड के 120 पदों लिए साक्षात्कार 23 दिसम्बर को
उपायुक्त सुमित खिमटा ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि ग्राम सभा की बैठकें जनवरी, अप्रैल, जुलाई तथा अक्तूबर माह में आयोजित की जाएंगी।
ये बैठकें 7 जनवरी, 7 अप्रैल, 7 जुलाई तथा 2 अक्तूबर को निश्चित की गई हैं। इस संबंध में जिला की सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों, पंचायत सचिवों को ग्राम सभा की बैठकें निर्धारित तिथियों को आयोजित करवाने के लिए कहा गया है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com