सोलन, 18 दिसंबर ।
ज़िला सोलन की विभिन्न ग्राम पंचायतों में नई उचित मूल्य की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी ज़िला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सोलन नरेन्द्र कुमार धीमान ने दी।
23 वर्ष बाद कंप्यूटर शिक्षक सेवानिवृत हुए तो कर दिए टर्मिनेट..
नरेन्द्र कुमार धीमान ने कहा कि नई उचित मूल्य की दुकानें विकास खण्ड नालागढ़ के नगर परिषद नालागढ़ क्षेत्र के वार्ड नम्बर 01 मेहता कॉलोनी, तथा विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत जाडला के ग्राम नयानगर में खोली जानी है।
ज़िला नियंत्रक ने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों के लिए इच्छुक व्यक्ति या संस्थाएं ऑनलाईन माध्यम से वांछित सूचना व अन्य दस्तावेज़ वेबसाईट emerginghimachal.hp.gov.in पर अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आवेदन केवल ऑनलाईन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आवेदक को आवेदन के साथ 10वीं व अन्य उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र, सम्बन्धित वार्ड प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति,
हिमाचल में भूकंप के झटके ,लद्दाख में था भूकंप का केंद्र…
अन्य पिछड़ा वर्ग तथा बीपीएल प्रमाण पत्र, बेरोज़गारी प्रमाण पत्र तथा स्वयं या परिवार के किसी भी सदस्य के स्थानीय निकायों में किसी भी पद पर चुने हुए ना होने सम्बन्धी शपथपत्र अपलोड करने होंगे।
उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति या संस्थाएं किसी भी कार्यालय दिवस में कार्यालय आकर या कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01792-224114 पर सम्पर्क कर सकते है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com