जय ठाकुर सोलन, 18 दिसंबर ।
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में मे मरीज दिनभर टेस्ट करवाने के लिए भटकते रहे प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल में टेस्ट करवाए जाने का ठेका निजी लैब को दिया गया है।
सोलन शहर से प्रशासन ने हटाया अवैध निर्माण
बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा स्थापित लैब की मशीन खराब हो जाने के कारण मरीजों के टेस्ट नहीं हो पाए दिन भर मैरिज टेस्ट करवाने के लिए निजी क्लीनिक के धक्के खाते रहे।
अस्पताल में मरीजों के कोलेस्ट्रोल बीपी शुगर सहित विभिन्न प्रकार के टेस्ट सेवाएं बंद रही। मैरिज लैब के बाहर बैठकर अपनी बनी का इंतजार करते रहे जब काफी देर तक टेस्ट नहीं हुई तो मरीजों को निजी क्लीनिक में जाकर ब्लड के सैंपल देने पड़े।
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एसएल वर्मा का कहना है कि निजी कंपनी को इस बारे बोल दिया गया है और जल्दी मशीन को ठीक किए जाने का आश्वासन कंपनी द्वारा दिया गया है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com