नाहन, 15 दिसंबर ।
हिमाचल के बागवानों के लिए सरकार ने नई सुविधा दी है प्रदेश में अमरुद व अनार के पौधों का भी बीमा किया जा सकेगा इसके लिए अमरूद व अनार के पौधे 3 वर्ष के होने चाहिए
सोलन के ट्रेवल ऐजेंट ने की 37.70 लाख की ठगी, पटियाला के परिवार को कनाडा भेजने का झांसा
सरकार द्वारा पहले केवल 6 प्रकार के फलों पर ही बीमा की सुविधा दी जा रही थी लेकिन अब इन फलों की संख्या बढ़ाकर आठ कर दी गई है इसके बाद प्रदेश में अमरूद व अनार की खेती को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल में अब अमरूद की फसल का भी बीमा होगा।हिमाचल में अब तक आम, सेब, प्लम, नींबू प्रजाति व आड़ू की फसल का बीमा होता था।
ऐसे में अब तीन नए फल जुड़ जाने से बीमा के दायरे में आने वाले फलों की संख्या आठ हो गई है। अभी दायरे में आने वाले अमरूद के एक पौधा का बागबान को साढ़े 17 रुपए प्रीमियम देना पड़ेगा, जबकि बीमित राशि 350 रुपए तय की गई है।
अमरूद का पेड़ दो साल का होना चाहिए। बागबान 31 मार्च तक अमरूद का बीमा करवा पाएंगे। अनार के एक बूटे के लिए अनार के लिए भी प्रति पौधा साढ़े 17 रुपए प्रीमियम तय हुआ है, जबकि बीमित राशि 350 तय हुई है। अनार का पौधा तीन साल का होना चाहिए।
नींबू के लिए प्रति पेड़ 15 रुपए प्रीमियम और 750 रुपए बीमित राशि तय हुई है। पहले से बीमा योजना में शामिल अन्य फलों की उम्र पांच साल अनिवार्य की गई है। इस बार सेब के लिए प्रति पेड़ 30 रुपए प्रीमियम तय किया गया है।
बीमा राशि 1500 रुपए तय की गई है। आम के एक पेड़ का प्रीमियम 15 रुपए और बीमा राशि 750 रुपए तय की गई है। इन सभी फलों के लिए बीमा करवाने की कट ऑफ डेट निर्धारित हो गई हैं।
सोलन के ट्रेवल ऐजेंट ने की 37.70 लाख की ठगी, पटियाला के परिवार को कनाडा भेजने का झांसा
प्रदेश के बागबान सेब-आम का बीमा 20 दिसंबर तक करवा पाएंगे, जबकि नींबू का 14 फरवरी व प्लम का बीमा 25 फरवरी तक हो सकेगा। अमरूद का बीमा 31 मार्च तक होगा।
गौर रहे कि प्रदेश में पांच लाख से ज्यादा बागबान हैं। ऐसे में बागबानों के पास फल बीमा से जुडऩे का बड़ा मौका है। इस योजना में 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 10 फीसदी राशि सरकार वहन करेगी।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com