जी डी शर्मा। राजगढ, 13 दिसंबर।
राजगढ़ विकास खंड राजगढ़ के अंतर्गत आने वाली छोग टाली पंचायत के कंडा़ गांव में शिरगुल महाराज का नया मंदिर बनकर तैयार हो गया है ।
ज़िला परिषद सोलन की बैठक सम्पन्न….
कुरुड स्थापना व चुड़धार स्नान यात्रा के बाद क्षेत्र के प्रसिद्ध आराध्य देव शिरगुल महाराज अपने नये मंदिर में विराजमान हो गये ।नये मंदिर के शुद्वि करण व कुरुड़ स्थापना के लिए यहां पांरपरिक शांत यज्ञ का आयोजन किया गया ।
शिरगुल महाराज के गुर यानि देववाणी वक्ता तपेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सैकड़ो वर्ष पहले शिरगुल महाराज को उनके पूर्वजों द्वारा बखोटा गांव से लाया गया था ।
तब से लेकर शिरगुल महाराज की प्रतिमा एक मकान के छत के ऊपर विराजमान थी और यहां पर नए मंदिर का निर्माण किया गया है । और शिरगुल महाराज की जातर देवता के स्नान के लिए चूड़ धार ले जाई गयी थी । उसके बाद मंदिर पर कुरूड लगाया गया है ।
कुरुड़ लगाना एक विषेश प्रक्रिया होती है और यह मंदिर की छत पर लगाया जाता है । यह एक विशेष देवदार की लकड़ी से बनाया जाता है। और इसको विषेश मुहूर्त में विषेश कारीगरो द्वारा बनाया जाता है । जिसे विशेष मुहूर्त पर मंदिर की छत के ऊपर लगाया जाता है ।
कुरूड़ कि यह विशेषता है । जब इसे मंदिर पर लगाना होता है तो एक बार उठाने के बाद इस भुमि पर नही रख सकते और सीधा मंदिर के ऊपर स्थापित किया जाता है ।
इस प्रक्रिया को दर्जन देवलू यानि देव कारदार पूरा करते है । इस शांत महायज्ञ में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया और शिरगुल महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस शांत महायज्ञ पर भजन संध्या का भी आयोजन भी किया गया और साथ भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें सैकेड़ो लोगो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com