जी डी शर्मा। राजगढ, 11 नवम्बर।
बेतरतीब और अवैज्ञानिक खुदाई बरसात के बाद भी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। पांवटा साहिब से गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर भारी मालवा आने से बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि सुबह 7:30 पहाड़ से मलबा आया।
जिला सोलन के पाइनग्रोव स्कूल सूबाथू में बेटियों के लिए निशुल्क शिक्षा….
जिसकी वजह से सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है। मलबे की मात्रा बेहद अधिक है और अभी और लैंडस्लाइड की संभावना बनी हुई है। हैरानी की बात ही है कि यहां सड़क चौड़ीकरण का काम कर रही कंपनी ने अभी तक मार्ग खोलने के प्रयास शुरू नहीं किए हैं।
वीओ – अवैज्ञानिक ढंग से खुदाई के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर पहाड़ गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। कफोटा के समीप शिल्ला गांव के पास चल रही गलत कटिंग को लेकर ग्रामीणों ने कंपनी और प्रशासन से कई बार शिकायत की थी।
मगर प्रशासन और कंपनी ने संज्ञान नहीं लिया और गलत ढंग से पहाड़ की कटिंग जारी रही। लिहाजा आज सुबह शिल्ला गांव के नीचे बड़ी मात्रा में मलवा सड़क पर आ गया।
मलबे की वजह से सड़क मार्ग बंद हो गया है। वहीं सड़क के नीचे स्थित स्कूल के बिल्डिंग को भारी नुकसान पहुंचा है। सड़क के दोनों तरफ सैकड़ो की संख्या में गाड़ियों की लाइन लग गई है।
हैरानी की बात यह है कि स्थानीय प्रशासन से कोई भी अधिकारी 10 बजे तक भी मौके पर नहीं पहुंचे। न ही कंपनी ने सड़क खोलने का काम शुरू किया। लिहाजा स्थानीय ग्रामीणों में प्रशासन और कंपनी के खिलाफ भारी रोज पनप रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ पैसे बचाने के लिए कंपनी गलत ढंग से कटिंग कर रही है। जिसकी वजह से स्कूल के सैकड़ो बच्चों और आने-जाने वाले लोगों की जान को खतरा मंडरा रहा था। लोग इस बात को लेकर भी हैरान है कि प्रशासन खतरे की सूचना होने के बावजूद भी खामोश बना रहता है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com