ओम शर्मा। बीबीएन/सोलन, 10 दिसंबर ।
प्रदेश सरकार एक साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रही है लेकिन एक साल में जनता के लिए सरकार ने कौन सा ऐसा काम किया जिस पर गर्व किया जा सके। जब प्रदेश सरकार की सभी गारंटियां ही अधूरी है तो विकास की गांरटी का पैमाना क्या है।
यह बात बददी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला भाजपा सचिव गुरमेल चौधरी ने कही। उन्होने कहा कि एक साल पर जश्न करने वाली कोई बात ही नहीं है और लोगों में कोई उत्साह नहीं है।
जिला भाजपा सचिव गुरमेल ने कहा कि प्रदेश तो प्रदेश दून विधानसभा भी एक साल में विकास में पिछड गया। उन्होने सवाल दागा कि सीपीएस के तूफानी दौरे तो हुए लेकिन उसका लाभ जनता को नहीं मिला।
उन्होने तंज कसा कि 2 अक्तूबर से दून में एसडीएम व बीडीओ बिठाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी जो कि सिर्फ लोगों को बरगलाने के लिए थी जबकि हकीकत से उसका कोई लेना देना नहीं था।
सीएम ने भी सिर्फ एक बार दून का दौरा किया और उसके बाद की स्थिति भी उन्होने नहीं जानी। बरसात से जहां सडकों का बुरा हाल है वहीं दभोटा पुल की मुरम्मत नहीं करवाई गई और यह मुददा पंजाब सरकार से उठाया जाना चाहिए था।
न तो दून मेें स्टेडियम बना और न ही कोई अन्य काम हुआ। सीपीएस ने चुनाव से पहले वायदा किया था कि हर गांव में स्ट्रीट लाईटें लगेंगी लेकिन वो दिख नहीं रही।
नगर परिषद बददी में सफाई व्यवस्था नहीं संभल रही और कूडे के ढेर हर ओर लगे हैं। उन्होने कहा कि सीपीएस ने सरकारी दौरों के माध्मय से सिर्फ अपनी राजनीति चमकाई है और जनता को राहत पहुंचाने वाली कोई बात नहीं हुई।
शिवधाम प्रोजेक्ट को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा: विक्रमादित्य सिंह
बसों के रुट रदद करना गलत-
जिला भाजपा सचिव गुरमेल चौधरी ने कहा कि एचआरटीसी के अधिकांश रुट रदद करके कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धर्मशाला ले जाया जा रहा है। उन्होने कहा कि रविवार और प्रस्तावित रैली के सोमवार वाले दिन लोगों को बसों की कमी से जूझना पडेगा। अगर सरकार की उपलब्धियां एतिहासिक है तो लोगों को लाने के लिए बसें नहीं भेजनी पड़ती बल्कि लोग खुद रैली स्थल पहुंचते। उन्होने कहा कि हर तरफ मंहगाई व टैक्सों का जोर है इसलिए प्रदेश सरकार को जश्न मनाने का कोई हक नहीं है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com