ओम शर्मा। बीबीएन/सोलन, 08 दिसंबर ।
सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल बद्दी द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट T-10 का आयोजन किया जिसमें दीपक वर्मा वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता विद्युत विभाग बद्दी एवं रंजीत विधुत कॉन्ट्रैक्टर ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
शूलिनी विवि ने पैकेज्ड फूड के हानिकारक प्रभावों पर कार्यशाला का आयोजन
जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या बिंदू ने बताया कि इस टूर्नामेंट में होली चाइल्ड स्कूल पंचकूला, कृष्णा पब्लिक स्कूल बरोटीवाला, सेंट बीर्स स्कूल कालका, बद्दी इंटरनेशनल स्कूल , वी. आर. पब्लिक स्कूल बद्दी, रॉयल इंटरनेशनल स्कूल बद्दी एवं सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल बद्दी ने
हिस्सा लिया। सबसे पहले बच्चों द्वारा समूह गान प्रस्तुत किया गया जो कि संगीत अध्यापक अनवर द्वारा तैयार करवाया गया था। जबकि अन्य विद्यार्थियों द्वारा “चक्क दे इंडिया” गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया जो कि डांस अध्यापक सैम द्वारा तैयार करवाया गया था।
मुख्य अतिथि द्वारा खेल का महत्व एवं उसकी उपयोगिता तथा साथ ही साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से तंदुरुस्त रहने के लिए छात्रों को प्रेरित किया गया।
स्कूल के डायरेक्टर करणवीर राणा द्वारा छात्रों को भविष्य में खेलों के प्रति उनकी जिज्ञासा जागृत करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा दूसरे स्कूल से आए हुए सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में खेलों में भाग लेने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का मकसद खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है जहां वह अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन कर सकें। शुक्रवार को हुए टूर्नामेंट के पहले दिन बद्दी इंटरनेशनल स्कूल और सैंट बिर्स इंटरनेशनल स्कूल ने सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाई।
शूलिनी विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस मनाया गया
जबकि क्वार्टर फ़ाइनल वी आर पब्लिक स्कूल ओर होली चाइल्ड स्कूल पंचकूला के बीच में क्वार्टर फाइनल मैच 9 दिसंबर को खेला जाएगा। 9 दिसंबर को इस टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा और विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर नवाजा जाएगा। हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com