मंडी, 07 दिसम्बर।
लोक निर्माण तथा युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह 8 व 10 दिसम्बर को मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। 8 दिसम्बर को लोक निर्माण मंत्री मंडी शहर के समीप गणपति नाला पुल के उद्घाटन तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस-3 के तहत गणपति रोड़
प्रदेश सरकार स्थापित करेगी 40 शहरी स्वास्थ्य और वेलनेस सेंटर
के स्तरोन्नयन कार्य का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद खलियाणा-मटयारी सड़क के शिलान्यास तथा कसाण-रछोड़ा सड़क का उद्घाटन करेंगे। बाद लोक निर्माण मंत्री द्वारा बस स्टैंड कोटली से कोटली-नैनादेवी बस सेवा का शुभारंभ किया जायेगा।
इसके उपरांत भरगांव से अलग वाया टिल्ला सड़क का उदघाटन, अणा कैंची से कुसमल सड़क का भूमि पूजन तथा धार सुराड़ी से छतरेहड़ सड़क का शिलान्यास करेंगे।
10 दिसम्बर को लोक निर्माण मंत्री प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाले बिंद्राबणी-मझवाड़-कोटमोर्स सडक का भूमि पूजन, मंगवाई-कठलग सड़क के उन्नयन कार्य का भूमि पूजन करेंगे।
इसके बाद तल्याहड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे । बाद में गटरबाग-उपरला थनौट वाया सेहली सड़क का उदघाटन करेंगे।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com