सोलन, 03 दिसंबर ।
एल.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट ने संस्थान की पूर्व अध्यक्षा, डॉ. लोकेश भारती की याद में “डॉ. लोकेश भारती मेमोरियल अन्तराष्ट्रीय बॉक्सिंग मुकाबले” का आयोजन किया। इस अद्वितीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उपस्थित रहे खिलाड़ी ने योगदान किया और उम्दा प्रदर्शन किया।
जयराम ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा छत्तीसगढ़ में भी गारंटी देने वाली सरकार हवा हवाई
बॉक्सिंग प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि, हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्व विश्वविद्यालय के उप कुलपति, प्रोफेसर शशि कुमार धीमान, ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कुल 12 प्रतियोगिताएं हुईं जिसमें सभी श्रेणियों के 24 खिलाढ़ियों ने भाग लिया।
खिलाड़ी फ्रांस, तंजानिया, टर्की, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, और दिल्ली से आए थे और ने उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा की।
मैच की शुरुआत अरुण वर्मा और कमल जांगरा के बीच से हुई, जिसमें अरुण वर्मा ने जीत हासिल की।
इसके बाद हुए मुकाबलों में ने सभी खिलाड़ियों ने उच्चतम प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की। सुमित खुशिरम व धर्मेन्द्र में धर्मेन्द्र विजय रहे, दीपक व कमलदीप में कमलदीप विजय रहे, निखिल वशिष्ठ व राम सिंह में राम सिंह विजय रहे, कमलकांत व निशांत में कमलकांत
विजय रहे, शिवम व रियासत अली मे शिवम विजय रहे, कुलबीर ढाका व कर्णवीर शर्मा में कुलबीर ढाका विजय रहे, शिवा ठकरण व चंदनदीप सिंह के मैच में शिवा ठकरण विजय रहे, फ्लोरेंट डेरवीस व अब्दुला चुन्ना के बीच में फ्लोरेंट डेरवीस विजय रहे, महेश व थॉमस के
मध्य महेश विजय रहे, बरिश व जुमा में बरिश, विजय रहे अंत में आशीष व नवीन के मध्य मुकबला अहम रहा जिसमें आशीष जो की हिमाचल से है और डॉ लोकेश भारती अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप कप अपने नाम किया।
वशिष्ठ अथितियों में, हिमाचल प्रदेश यूनिवरसिटि के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर कुलभूषण चंदेल, हिमाचल प्रदेश यूनिवरसिटि के युवा व खेलकुद विभाग के मुख्य प्रोफेसर हीरा सिंह,
सोलन जिला के खेल अधिकारी, सविन्दर कैथ व खेलकुद में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके रोहित टोकस व जिला सोलन के सवास्थ्य विभाग के डॉ. बी. डी. नेगी उपस्थित रहे।
संस्थान के प्रबंधन से ट्रस्ट की अध्यक्षा भँवर कुमारी मीना, उपाध्यक्षा मेधाविनी सिंह, और सदस्य सुमन कुमारी ने उपस्थित सभी गणमान्य का स्वागत किया और सभी खिलाड़ियों को समानित किया।
नगर निगम सोलन में मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर कांग्रेस में मतभेद , वेनतीजा रही बैठक
इस अद्भुत बॉक्सिंग मुकाबले के माध्यम से, हमने खेलकूद में युवा उत्साही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया है। यह सुनिश्चित करने में सहायक है
कि हम डॉ. लोकेश भारती की याद में इस रोमांचक मुकाबले को सफलता से संपन्न करें। अंत मे संस्थान के शैक्षिक निदेशक डॉ. आर. के. गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और वशिष्ठ अथितियों का धन्यवाद किया।