सोलन, 01 दिसंबर ।
कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी के सभागार कक्ष में मैक्स अस्पताल चण्डीगढ़ व अमृत सागर अस्पताल बद्दी की टीम द्वारा सीपीआर व प्राथमिक चिकित्सा के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
HPU में छात्र संगठन SFI का हल्ला बोल, विवि प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई के आरोप
कार्यशाला में मुख्य वक्ता डॉक्टर सागर कद्म व उनकी टीम द्वारा मोहित चावाला (भा0पु0से0) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्दी, रमेश शर्मा (हि0पु0से0) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी, प्रियांक गुप्ता (हि0पु0से0) की उपस्थिति में समस्त थाना व चौकी प्रभारियों तथा पुलिस
पुलिसकर्मियों को आपातकालीन परिस्थिति में जीवन रक्षा के उपायों की जानकारी दी गई । कार्यशाला में विशेष तौर पर कार्डियक अरेस्ट के पीड़ित के जीवन को बचाने के लिए प्राथमिक उपचार के रूप में सीपीआर पद्धति के बारे में तथा सड़क हादसा में दिए जाने वाले प्रथम
केंद्र की योजनाओं पर लगा रहे कांग्रेसी टैग….
उपचार के बारे में गहनता से जानकारी दी गई । मोहित चावाला (भा0पु0से0) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्दी ने डॉक्टर सागर कद्म व उनकी टीम को कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में आकर मह्तवपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद कर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com