सोलन, 27 नवम्बर।
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (किप्स) सनवारा में सोमवार को गुरु नानक देव की जयंती को पूरे विद्यालय परिवार ने श्रद्धापूर्वक मनाया। इस अवसर पर सर्वप्रथम पाठ, अरदास एवं कीर्तन का आयोजन किया गया।
मेलों के माध्यम से आर्थिक सृदृढ़ीकरण : डॉ. शांडिल
विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद व उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के विषय में जानकारी दी तथा उनके द्वारा दी गई
शिक्षा और उपदेशों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। अंत में सभी उपस्थित जनों द्वारा लंगर ग्रहण करने के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com