नौहराधार, 26 नवम्बर।
जिला सिरमौर के संगड़ाह में बीती रात काली मिट्टी स्थित बाजार में अचानक आग भड़क उठी। घटना रात डेढ़ बजे की है, जिसमे दुकान मालिक को लाखों का नुकसान होने की आशंका है।
आग लगने की सूचना मिलते ही इस पर काबू करने का प्रयास किया गया, लेकिन दुकान में रखे जूतों को नहीं बचाया जा सका। तहसीलदार प्रोमिला धीमान ने राहत के तौर पर दस हजार रुपये की राशि जारी की है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com