राजगढ, 25 नवम्बर।
राजगढ़ क्षेत्र के लोगो को अब फिजियोथेरेपी के लिए सोलन शिमला या चढ़ीगढ़ नही जाना पडेगा । लोगो को ये सुविधा अब यही मिला करेगी । शुक्रवार को नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ के समीप फिजियोथेरेपिस्ट डा० श्वेता द्वारा संचालित रेवोटोपिया क्लीनिक का शुभारम्भ नगर
गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल सोलन ने 16वां वार्षिक खेल और सांस्कृतिक मिलन समारोह मनाया
पंचायत अध्यक्ष ज्योती साहनी द्वारा किया गया | इंग्लेंड से डिग्री प्राप्त डा० श्वेता ने बताया कि उनके क्लिनिक में फ़िजीओथेरेपी की ड्राई निडल , टेन्स , म्योफेशल रिलीज , थेरापियुटिक व्यायाम , बेलेंस ट्रेनिंग , आई ऍफ़ टी , मेनुयल जॉइंट मोबिलाईजेशन , कपिंग थेरेपी जैसी
सभी आधुनिक सुविधाए उपलब्ध है और फ़िजिओथेरेपी द्वारा कोहनी , गर्दन , साईटिका , फ्रेक्चर एंव सर्जरी के बाद जकड़न , मांसपेशियों में खिंचाव , जाम कंधे , कमर दर्द , स्लिप डिस्क , चेहरे का लकवा . हाथ पैरो में कंपन व् सूनापन आदी के साथ साथ पेरालिसिस जैसे मरीजो
का इलाज भी सम्भव है और इंसान बहुत कम समय में ठीक हो जाता है । मुख्यातिथी ज्योती साहनी ने कहा कि आजकल बच्चो सहित भारी संख्या में युवा व् बजुर्ग इन समस्याओं से जूझ रहे है और राजगढ़ में फ़िजिओथेरेपी की सुविधा मिलना हमारे लिए सोभाग्य की बात है |
उन्होंने कहा कि राजगढ़ में इस तरह के क्लिनिक खुलने से राजगढ़ क्षेत्र के साथ नोहरधार , हरिपुरधार क्षेत्र तक के लोगो को सुविधा मिलेगी और उन्हें बाहर नही जाना पड़ेगा | उन्होंने डा० श्वेता व् उनकी टीम को शुभकामनाये दी |
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com