सोलन, 24 नवम्बर।
स्पोर्टस डे आयोजन के तहत आज स्कूल की सभी कक्षाओं की स्पोर्टस प्रतियोगितायें हुई सभी बच्चों में बढ़चढ़ कर बड़े ही उस्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया, कार्यक्रम में सिम्पल रेस, हडेल रेस, फ्रॉग
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रही कांग्रेस : कश्यप
रेस व अन्य स्पोर्टस कराये गये, सारा कार्यक्रम स्कूल की प्रिंसिपल मिसेज सीमा बहल व स्कूल के डायरेक्टर मि शोभित बहल की उपस्थिति व देख रेख में सम्पन्न हुआ।
अन्त में विजेताओं को मैडल्स पहनाकर पुरुस्कृत किया गया, विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं
प्रथम :- शिवोम, अराधया, रितम्भरा, रियांश, अरिहान वान्या, भानिश, ऐरिक, विषा, गार्गी, अधर्व, देवर्ष, लोव्यम, आरत, गुरनूर, वान्या, अभ्युदय, सुतीक्ष,
द्वितीय – अनाया, अनाइशा, आश्विक, आयुष्यान, वैभव, विवान, रूही, रियांशी, वात्सल्य, आनव, हर्ष, नायरा, साक्षी, नमन, आदिवक, परी,
अध्यष, युवान,तृतीय इनामा, प्रिशा, जैविन, रुद्रांश, रेयाश, मेधारा, युवराज, राजदीप, हितेषी, अभ्युदिता, आदिती, नायशा, निहित,
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com