सोलन, 23 नवम्बर।
मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार भविष्योन्मुखी शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कार्यरत है ताकि
प्रदेश में फिर बिगड़ सकता है मौसम, बारिश और तूफान की संभावना
हमारे छात्र भविष्य की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकें। संजय अवस्थी आज सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बलेरा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्य संसदीय सचिव ने इससे पूर्व ग्राम पंचायत सरली के जोबड़ी में 59.6 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले राजकीय उच्च विद्यालय जोबड़ी के भवन, ग्राम पंचायत बलेरा के बैंज की हट्टी में 1.56 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन तथा बलेरा
में 27.2 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले बागवानी विस्तार केन्द्र भवन का भूमि पूजन सम्पन्न किया। संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी विद्यालयों में आधुनिक तकनीक के उपयोग पर बल दे रही है।
चरणबद्ध आधार पर विभिन्न विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं आरम्भ की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को आई.टी.आई के माध्यम से ऐसे पाठ्यक्रम करवाए जा रहे है जो वर्तमान और भविष्य की मांग पूरी कर सकें। प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ड्रोन सेवा
तकनीशियन के साथ इलेक्ट्रिक वाहन मैकेनिक और सौर ऊर्जा तकनीशियन पाठ्यक्रम आरम्भ किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को ज्ञान अर्जित करना सीखना होगा क्योंकि ज्ञान ही वास्तविक शक्ति है जो मनुष्य को किसी भी प्रकार की परिस्थिति में आगे बढ़ना सिखाती है।
उन्होंने अध्यापकों और अभिभावकों से आग्रह किया कि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति के अनुरूप संस्कार प्रदान करें। उन्होंने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा ही युवा पीढ़ी को बेहतर नागरिक बना सकती है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि अपनी परम्पराओं और संस्कारों को
आत्मसात करें। संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए कार्य कर रही है। विद्यालय स्तर पर जहां स्थापित किए जाने वाले राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल आदर्श बनकर उभरेंगे वहीं उच्च शिक्षा स्तर पर छात्रों को उनके घर-द्वार के समीप
गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र ही सरकार की दूरगामी सोच के सकारात्मक परिणाम सामने होंगे। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलेरा में अतिरिक्त चार कमरों के निर्माण के लिए
05 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत साई एवं साथ लगते क्षेत्रों के लिए 2.25 करोड़ रुपए की सिंचाई योजना का कार्य शीघ्र आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जुंडला में आयुर्वेदिक औषधालय स्थापित करने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष
रखी जाएगी। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को 3100 रुपए तथा आयोजित समिति को 21 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय जोबड़ी के खेल मैदान के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से एक लाख रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों के लिए अपनी ओर से 2100 रुपए देने की घोषणा भी की। मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों को शैक्षणिक एवं खेल-कूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। ग्राम पंचायत बलेरा के प्रधान आशीष कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलेरा के प्रधानाचार्य मनील कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com