सोलन, 20 नवम्बर।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 नवम्बर, 2023 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत कथेड़ के कुछ इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड सोलन के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी।
यह भी पढ़े: हिमाचल में हुआ मीनिंग घोटाला 5 साल में 100 करोड़ का उद्योग विभाग को हुआ नुकसान, बिना लीज के चल रहे थे 63 क्रेशर: सुक्खू
राहुल वर्मा ने कहा कि 21 नवम्बर, 2023 को प्रातः 11.00 बजे से प्रातः 11.15 बजे तक तथा सायं 04.00 बजे से सांय 04.15 बजे तक दलोग, परोंथा, मही, शन्हेच, माथिया, बेल, मेला मैदान, सलोगड़ा, बरड बस्ती, कथोग, पडग, बंडल, हरठ, नेरी, गण की सेर,
मनसार, जोखड़ी, हॉट मिक्स के आस पास के क्षेत्र, ग्राणी, सलोगड़ा के आस-पास के क्षेत्र, ब्रुरी, तरन-तारन, दधोग, विनसम होटल, डांगरी, चम्बाघाट, गुरूद्वारा चम्बाघाट, कोणार्क होटल, बेर की सेर, कोणार्क,
जरश एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति तथा अन्य कारणों से उपरोक्त तिथि एवं समय में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com