हिमाचल समय ,मंडी, 17 नवम्बर।
मंडी जिला के जंझेली क्षेत्र में एक बार फिर से भीषण अग्निकांड हुआ है इस अग्निकांड में एक मकान जलकर पूरी तरह से राख हो गया यह घटना बीते रात में मजाखल गांव में हुई है अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर लाखों रुपए की संपत्ति को जलने से बचाया है।
यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने दिया सम्मान, कांग्रेस ने समझा वोट बैंक : जम्वाल
जानकारी के अनुसार मजाक कर गांव में गैस का सिलेंडर फटने के कारण 16 कमरों वाला मकान जाकर राख हो गया पुरुषोत्तम कुमार ओमप्रकाश व मुकेश के घर में लगी है।
घर में रखा सिलेंडर अचानक से फटने के कारण आग काफी तेज गति से फेल और देखते ही देखते पूरा मकान जलकर राख हो गया मकान के अंदर रखा लाखों रुपए का फर्नीचर
इलेक्ट्रॉनिक आइटम व अन्य सामान भी जल गया हालांकि इस घटना में किसी को छोटे नहीं लगी है यह घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com