जिला चम्बा की ग्राम पंचायत घघरोता के अंतर्गत सनोथा मुहाल के ग्रामीणों ने पंचायत विभाजन को गलत करार दिया है। अपनी इस समस्या को लेकर ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल को एक मांग पत्र भी सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में घघरोता पंचायत को विभाजित कर मैंगल पंचायत बनाई गई है, लेकिन सनोथा मुहाल को ग्रामीणों की मर्जी के बिना मैंगल पंचायत में शामिल किया जा रहा है, जो कि सही नहीं है।
https://www.facebook.com/share/p/189C8JrKzN
उन्होंने कहा कि भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर सनोथा मुहाल को पूर्व की भांति घघरोता पंचायत में ही रहने दिया जाए। यदि सनोथा मुहाल को मैंगल पंचायत में शामिल किया जाता है तो ग्रामीणों को 8 से 10 किलोमीटर की दूरी तय करके अपने कार्य करवाने के लिए पंचायत कार्यालय पहुंचना पड़ेगा, जिसके कारण उनकी दिक्कतें और भी बढ़ जाएंगी। यही कारण है कि करीब 400 ग्रामीण सनोथा मुहाल को मैंगल पंचायत में शामिल करने का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सनोथा मुहाल को पूर्व की भांति घघरोता पंचायत में ही रहने दिया जाए। इस मौके पर तुलसी राम, मोहम्मद्दीन, रमेश, मनोज, रवि, पवन, रफी, अशोक सहित कई अन्य मौजूद रहे।