:जोगिंद्रा सहकारी बैंक के चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने बताया कि बैंक को बीते साल भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण से सभी प्रकार की इंश्योरेंस करने का लाइसेंस प्राप्त हुआ था, जिसके तहत देश की नामी इंश्योरेंस कंपनियों से टेंडर प्रक्रिया के तहत आवेदन मांगे गए।
बैंक को इंश्योरेंस के सभी सेक्टर में आवेदन भी प्राप्त हुए। इसके बाद मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग साइन होने की प्रक्रिया शुरू की गई। मुकेश शर्मा ने बताया कि बैंक ने पहला करार सबसे महत्वपूर्ण सेगमेंट हेल्थ में देश की नामी कंपनी केयर हेल्थ इंश्योरेंस से किया, जिनका एक्सपोजर देश के ग्रामीण क्षेत्रों तक फैला हुआ है।
इस कंपनी के फाउंडर सदस्य और इंडिया के कंपनी हैड अतुल सभरवाल ने जोगिंद्रा बैंक के हैड ऑफिस आकर बैंक से करार किया। मुकेश शर्मा के मुताबिक अब जोगिंद्रा बैंक अपने ग्राहकों को हेल्थ इंश्योरेंस के साथ-साथ सभी प्रकार की इंश्योरेंस सेवाएं भी प्रदान करेगा।
यह कंपनी कॉरपोरेट सेक्टर में भी सभी कर्मचारियों की ग्रुप इंश्योरेंस कर सकती है, जिससे कंपनी के कर्मचारी भी हेल्थ इंश्योरेंस में स्वयं को कवर कर सकते हैं। इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक पंकज सूद, रणवीर राणा, बैंक के एजीएम कुलदीप सिंह, रामपॉल, गुरमीत सिंह, भारत भूषण और बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।