हिमाचल डायरी न्यूज़, सोलन, 24 मार्च।
पाइनग्रोव स्कूल, सूबाथू में अंतर सदनीय सामान्य ज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता में चारों सदनों क्रमशः चिनार, देवदार, ओक एवं टीक नें भाग लिया |
कांग्रेस मंत्री बोले, पूरे षड्यंत्र के पीछे था भाजपा नेताओं का सत्ता लोभ
प्रत्येक सदन से चार प्रतिभागियों नें भाग लिया | प्रतियोगिता कुल तीन वर्गों में विभाजित थी | प्रथम वर्ग में कक्षा छठी से आठवीं, द्वितीय वर्ग में कक्षा नौवीं से दसवीं तथा तृतीय वर्ग में कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों नें भाग लिया |
प्रत्येक वर्ग से अंतिम प्रतिभागी चुनने की प्रक्रिया सम्बंधित हाउस के हाउस मास्टर्स, हाउस मिस्ट्रेसिज़ एवं हाउस अध्यापक-अध्यापिकाओं द्वारा अपने-अपने स्तर पर पूर्ण की गईं एवं सदनशः अंतिम प्रतिभागियों की सूची प्रतियोगिता प्रभारी को भेज दी गई|
इस प्रकार प्रत्येक सदन से तीन-तीन प्रतिभागियों नें भाग लिया | प्रतियोगिता में प्रश्नों के विभिन्न राउंड्स जैसे करंट अफेयर्स, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स, ऑडियो-विडियो एवं रेपिड फायर रखे गए थे |
किसी भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए अधिकतर समय सीमा निर्धारित की गई थी एवं इस समय अंतराल में उत्तर न आने की स्थिति में या उत्तर गलत होने की स्थिति में अगली टीम को प्रश्न पास किया जाता था|
बीच-बीच में ऑडियंस के लिए भी प्रश्न आते रहे एवं सही उत्तर देने वालों को तत्क्षण चॉकलेट दी जाती रहीं | प्रत्येक सदन के प्रत्येक श्रेणी में अर्जित अंकों के योग के आधार पर देवदार सदन ने प्रथम स्थान ग्रहण किया |
द्वितीय स्थान पर चिनार सदन रहा तथा ओक और टीक सदन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ | वर्ष 2024 की सामान्य ज्ञान प्रश्नमंच प्रतियोगिता देवदार सदन ने अपने नाम की |
प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय के हेड ऑफ़ स्कूल रेणु शर्मा oolने विजेताओं को पारितोषिक वितरित किए | प्रतियोगिता में विद्यालय के हेडटीचर श्रीमान पंकज शर्मा, गतिविधि प्रभारी गुरप्रीत सिंह और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे |
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com