ऊना, 11 नवम्बर।
ऊना जिला के हरोली में एक व्यक्ति से चाकू की नोक पर ₹100000 लूटे जाने का मामला सामने आया है पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है
यह भी पढ़े: स्वस्थ होकर वापस शिमला लौटे मुख्यमंत्री सुक्खू…
पुलिस से प्राप्त जाने कार्य के अनुसार हरोली क्षेत्र के तहत आने वाले पालकवाह में दिनदहाड़े हुई लूट से लोगों में हड़कंप मच गया। मुनीष कुमार (27) निवासी गांव चंदपुर, डाकघर पालकवाह ने हरोली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ऊना शहर में नौकरी करता है।
उसकी शादी इसी माह होनी है, जिसकी तैयारी के लिए उसने शुक्रवार को एटीएम से 50,000 रुपये निकाले। कुछ देर बाद उसके मामा का लड़का बस अड्डा ऊना में शादी के लिए उसे 50,000 रुपये पकड़ा गया था।
इसप्रकार एक लाख रुपये अपने साइड बैग में डालकर बाइक पर सवार होकर ऊना से चंदपुर जा रहा था। शाम करीब 4:15 बजे पालकवाह में उसके पीछे सफेद रंग की कार आई और बाइक के आगे खड़ी लगा दी।
कार से मंकी कैप पहने चार व्यक्ति नीचे उतरे और उसके ऊपर झपटे। एक हमलावर ने उसके गले पर चाकू रख दिया और उसका बैग खींचकर ले गए। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि गाड़ी में कुल छह लोग सवार थे। ‘
यह भी पढ़े: सोलन में छोटी दिवाली के दिन उमड़ा जनसैलाब…
हड़बड़ाहट में उससे गाड़ी का पूरा नंबर नहीं पढ़ा गया। उधर, डीएसपी हरोली मोहन रावत ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रहे है
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com