हिमाचल डायरी न्यूज़, शिमला, 03 फरवरी।
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत झाड़माजरी के अलम्बिक चौक के समीप स्थित परफ्यूम उद्योग अरोमा में हुई भीषण आगजनी में अब तक कुल 5 कामगारों की मौत हो चुकी है।
बीबीएन के एन आर अरोमा उद्योग में लगी आग,कामगारों ने छत से लगाई छलांगे, 5 गम्भीर घायल पीजीआई रेफर
बीती रात जहां पीजीआई में 1 गम्भीर घायल महिला ने दम तोड़ दिया था, वहीं लापता लोगों का आंकड़ा 9 से बढ़कर 13 हो गया है। शनिवार को एनडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और उद्योग की तीसरी मंजिल से 4 शव बरामद किए।
देर शाम तक रेस्क्यू ओर सर्च ऑपरेशन जारी रहा। उद्योग का काफी हिस्सा व छत तथा दीवारें गिरने के कारण सर्च ऑपरेशन में काफी दिक्कत पेश आ रही है।
वहीं हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल व डीजीपी संजय कुंडू ने हादसे की जांच के सख्त आदेश जारी किये हैं। जबकि एएसपी बद्दी के नेतृत्व में जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है जो हर पहलू की गहनता से जांच कर
रिपोर्ट सौंपेगी। वहीं पुलिस ने अरोमा उद्योग के प्लांट हैड को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उद्योग के मालिक की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना हुई हैं। इस दर्दनाक हादसे ने जहां उद्योग जगत को हिला कर रख दिया वहीं कई तरह की खामियां भी निकलकर सामने आईं हैं।
उद्योग को एनओसी देने वाले विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिसके चलते जांच में एनओसी देने वाले अधिकारियों पर गाज गिरना भी तय है। हादसे से सबक लेते हुए प्रदेश सरकार ने मामले की हाई लेबल जांच के आदेश जारी किए हैं।
रात 2 बजे तक जारी रहा बचाब अभियान
बीती रात 2 बजे तक बचाब अभियान जारी रहा। दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें देर रात तक घटनास्थल पर डटी रहीं और सुलगते उद्योग में बार बार उठती लपटों को शान्त करने का काम जारी रहा।
आसपास के उद्योगों से फायर टेंडरों द्वारा पानी भरा जाता रहा और आग की बार बार उठ रही लपटों को शान्त करने के लिए दमकल व एनडीआरएफ के जवान जदोजहद करते नज़र आये।
मां की तरह पीड़ितों को ढांढस बंधाती नजर आईं एसपी इलमा अफरोज
जैसे ही हैल्थ मिनिस्टर कर्नल धनी राम शांडिल, दून विधायक राम कुमार चौधरी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं इंटक अध्यक्ष हरदीप बावा घटनास्थल पर पहुंचे पीड़ित परिवारों का तांता लग गया। पूरा घटनास्थल परिजनों की चीख पुकार से गूंज उठा।
इस दौरान जहां सभी ने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया वहीं एसपी बद्दी इलमा अफरोज परिजनों के सिर पर हाथ फेरकर उन्हें ढांढस बंधाती और हौसला देती नज़र आईं। हर आंख नम थी और मौके पर मौजूद सभी लोग पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते नज़र आये।
खाक हो चुके उद्योग के अंदर से बच्चों के लौटने का इंतज़ार
एक तरफ जहां देर रात तक दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें राहत व बचाब कार्य के लिए डटी रही वहीं भारी पुलिस बल भी सुरक्षा के दृष्टिगत रात भर मौके पर मौजूद रहा। देर रात तक लापता बच्चों के परिजन हाथ और मोबाइल में बच्चों की तस्वीरों को लेकर
बचाब टीम से बच्चों की खोज खबर लेते नज़र आये। लाचार व गमगीन परिजनों की पथराई आंखों में पूरी तरह खाक हो चुके उद्योग के अंदर से अपने बच्चों के आने का इंतजार था। देर रात तक लापता बच्चों के परिजनों उद्योग के आसपास ही बैठे रहे।
यह दर्दनाक आगजनी जहां कभी न भरने वाले ज़ख्म छोड़ गई वहीं कई सवाल और उद्योग के साथ साथ सम्बंधित विभागों की लापरवाही को भी जगजाहिर कर गई। सरकार के साथ साथ डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने हादसे की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी किए हैं।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com