हिमाचल डायरी न्यूज़, सोलन, 30 जनवरी ।
28 जनवरी की रात को पुलिस जिला बद्दी के अतंर्गत महिला पुलिस थाना में दो बच्चों निवासी बिहार की गुमशुदगी की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी उप-निरिक्षक नरपत राम, महिला आरक्षी मधुबाला व आरक्षी परमींदर सिहं की टीम ने तत्परता से कार्यवाही
कांग्रेस सरकार कर्मचारी विरोधी : कश्यप
करते हुए पूरी रात गुमशुदा बच्चों को ढूंढ निकालने के लिए अथक प्रयास किए और 24 घंटे के अंदर-अंदर गुमशुदा दोनों बच्चों को बरोटीवाला में स्थित एक निजी कम्पनी के पास से ढूंढ कर उनकी माँ को सौंपा।
इस सकारात्मक कार्रवाई के माध्यम से बद्दी पुलिस ने समाज में विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबध्ता को दर्शाया है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com