सोलन, 10 नवम्बर।
शुक्रवार को सोलन सहित आसपास के क्षेत्र में जमकर बारिश हुई है सुबह करीब 11:00 बजे अचानक से मौसम में करवट बदली व देर रात तक बारिश होती रही रही।
यह भी पढ़े: 12 नवंबर को लोकल रूटों पर शाम के बाद एचआरटीसी की बसें नहीं चलेंगी
सोलन शहर में बारिश होने के बावजूद लोगों ने काफी अधिकार उत्साह देखने को मिला व भारी संख्या में लोगों ने धनतेरस की खरीदारी की इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी भी शुरू हो चुका है
कुल्लू मनाली सहित शिमला के नारकंडा व आसपास के क्षेत्र में हल्की बर्फ पड़ी -है जबकि सिरमौर जिला के चूङधार में भी बर्फबारी होने से क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक सप्ताह तक मौसम साफ बना रहेगा फिलहाल अब बारिश की संभावना नहीं है हालांकि शुक्रवार को देर रात तक हल्की बर्फबारी की संभावना व्यक्ति जा रही है
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com