हिमाचल डायरी न्यूज़, सिरमौर, 27 जनवरी ।
सिरमौर जिला के संगाड़ाह उपमंडल के तहत आने वाले रजाना माईना रोड़ पर दर्दनाक हादसा हुआ है रजाना के समीप एक टिप्पर के खाई में गिर जाने की वजह से दो लोगों की मौत हुई है
मंडी जिला के दाउगी में दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरने से चालक की मौत
पुलिस ने मामला दर्ज कर चैंपियन शुरू कर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार टिपर (एचपी 71ए 1142) 25 जनवरी की रात करीब डेढ़ बजे माइना से रजाना की ओर जा रहा था।
इस बीच टटियाना नामक स्थान पर चालक गाड़ी से संतुलन खो बैठा और वाहन गहरी खाई में जा गिरा। आसपास रहने वाले ग्रामीणों की सहायता से घायलों को तुरंत बाहर निकाला गया । सभी घायलों को 108 एंबुलेंस में सिविल अस्पताल ददाहू लाया गया,
लेकिन दोनों घायलों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान बड़वाना निवासी देवेंद्र सिंह (31) और रजाना निवासी रामानंद (42) के तौर पर हुई है।
उधर, तहसीलदार संगड़ाह प्रोमिला धीमान ने मृतकों के आश्रितों को 25,000-25,000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की। डीएसपी संगड़ाह मुकेश
विधायक निधि की राशि जारी होने पर ही विधायक प्राथमिकता बैठक में शामिल होगी बीजेपी: जयराम ठाकुर
डढवाल ने बताया सिविल अस्पताल ददाहू में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com