सोलन, 10 नवम्बर।
शुक्रवार को सोलन शहर में बिजली गुल होने के कारण व्यापारियों का काम प्रभावित हुआ है। दुकानों में अंधेरा होने की वजह से कंई दुकाने धनतेरस के दिन खाली नजर आई।
सरकार माताओं-बहनों को दे दिवाली का तोहफ़ा, पूरी करे 1500रुपये देने की गारंटी: जयराम ठाकुर
दिन के समय करीब 3 घंटे तक बिजली न होने के कारण व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। शहर के एमईएस क्षेत्र में बिजली की तार पर एक वृक्ष गिरने के कारण शहर के माल रोड मुख्य बाजार व आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल रही मौसम खराब होने की
वजह से बिजली आपूर्ति को बहाल करने में दिक्कत आई। सुबह करीब 11:00 बजे सोलन शहर के कंई हिस्सों में अचानक से बिजली गुल हो गई बिजली न होने के कारण बेकरी शॉप ,कपड़े व बर्तन की दुकान करने वाले व्यापारियों को काफी अधिक परेशानियों का सामना
करना पड़ा है। इस दौरान शहर के माल रोड ,मुख्य बाजार ,चौक बाजार, गंज बाजार राम बाजार सहित आसपास के कंई क्षेत्र में बिजली गुल रही
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com