हिमाचल डायरी न्यूज़, सोलन, 24 जनवरी ।
23 जनवरी को पुलिस चौकी सपरून की एक टीम गश्त एवम् नाकाबन्दी हेतू शमलेच फ्लाई ओवर आदि की तरफ रवाना थी तो इस टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार समय करीब 11:30 बजे रात एक पिकअप न0 HP71A-2801, जो आंजी से शमलेच की तरफ आ रही थी,
भाजपा के प्रयासों से हुआ हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में विकास :डॉ राजीव बिंदल
को तपन हुंडई ऐजैंसी के पास बगड़ लिंक रोड़ पर चैकिंग के लिये रोका । इस पिकअप को जीत राम रहा था । चैकिंग के दौरान इस पिकअप के अन्दर से कुल 52 पेटियां (624 बोतलें) पैराडाईज संतरा शराब बरामद हुई, जिनका चालक जीत राम अपने कब्जा में रखने व परिवहन करने बारे कोई भी लाईसैंस/परमिट पेश पुलिस न कर सका ।
कांगड़ा जिला के फतेहपुर में ड्राफ्ट्समैन पड़ा रंगे हाथों, प्रदेश विजलैंस की कार्रवाई
इस सन्दर्भ में थाना सदर सोलन में अभियोग दिनाँक 24-01-2024 u/s Excise Act पंजीकृत किया गया है । आरोपी जीत राम उपरोक्त को अभियोग में गिरफ्तार करके पिकअप न0 HP71A-2801 को भी कब्जा पुलिस में लिया गया है । अभियोग में जाँच जारी है ।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com