हिमाचल डायरी न्यूज़, किन्नौर, 22 जनवरी ।
किन्नौर जिला के नाथपा में आग लगने की वजह से दो लोग जिंदा जल गए यह घटना नाथपा खास की बताई जा रही है फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जन्मदिन शुरू कर दी है ।
हिमाचल प्रदेश में 5 दिनों तक बारिश व बर्फबारी की संभावना…
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को किन्नौर जिले के नाथपा खास में एक मकान आग की भेंट चढ़ गया।
आग में नेपाली मूल के दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हुई है। आग से दोनों के शरीर 80 प्रतिशत तक झुलस गए थे। मृतकों की पहचान मनोरंजन (45) और नंद लाल (42), निवासी नेपाल के रूप में हुई है।
हादसे के बाद पुलिस ने शवों को फॉरेंसिक जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है यदि ग्रामीण समय पर आग पर काबू नहीं पाते तो समूचे नाथपा गांव पर खतरा मंडरा सकता था।
पुलिस थाना भावानगर से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब 8:00 बजे निचार खंड के नाथपा खास गांव में दोफली नंद के घर में अचानक आग भड़क गई।
देखते ही देखते आगे पूरे घर में फैल गई घर के अंदर मौजूद दो लोगों को जब तक पर निकल गया तो वह अधिकतर जल चुके थे दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया फिलहाल मामले की जांच की जा रही है
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com