नाहन, 11 जनवरी।
विद्युत उप मंडल सराहां के अर्न्तगत आने वाले 11 के0वी0 सराहां स्थानीय व 11 के0वी0 बनाहा की सैर फीड़र की आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव के चलते सराहां बाजार, एस वी एन कॉलोनी, न्यू बस स्टैड़,
मुख्यमंत्री ने भोरंज के कंज्याण में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की
जोहना घाट, बनाहा की सैर मंडी खडाना, कनलोग, सही पपलोह,बनाह धिनी तथा साथ लगते स्थानों पर 21 जनवरी 2024 को प्रातः 9 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी यह जानकरी सहायक अभियन्ता विद्युत उप मंडल सराहां ने दी।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com