सोलन, 11 जनवरी ।
हिंदू धर्म में 22 जनवरी 2024 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाएगा, क्योंकि इस दिन सालों बाद अयोध्या में रामलला अपने भव्य राम मंदिर में विराजित होंगे. श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम दौर में है.
पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेगी इस दिशा में कार्य करते हुए जिला सोलन की तीन जानी-मानी संस्थाएं भी 22 जनवरी को शहर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है बीते कल अग्रवाल धर्मशाला लोअर बजार सोलन के हॉल में सनातन धर्म, श्याम
परिवार सोलन ट्रस्ट और अग्रवाल सभा इन तीनों संस्थाओं ने एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया जिसमें शोभा यात्रा कार्यक्रम भव्य, व्यवस्थित,सुंदर व सुरक्षित हो उसके लिए समितियो का गठन कर कार्य विभाजन कर दिया गया है। शोभा यात्रा संचालन समिती, साज सज्जा
समिती, प्रशासन समन्वय समिती, प्रचार प्रसार समिती, निमंत्रण समिती, प्रसाद समिती, अतिशबाजी समिती, मीडिया व सोशल मीडिया समिती, निशान वितरण समिती, दीपोत्सव समिती का गठन कर दिया। श्री श्याम परिवार सोलन ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा की
22 जनवरी को सोलन शहर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा जिस तरह अयोध्या में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा कार्यक्रम पूर्ण रूप से धार्मिक होगा प्रभू राम को समर्पित इस कार्यक्रम मे किसी भी तरह की राजनिती नही होगी शोभा यात्रा मे सोलन शहर व
आसपास की पंचायतो की सभी आमजन से शोभा यात्रा मे परिवार सहित शामिल होने की अपील करते है। श्याम परिवार ट्रस्ट सोलन के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे शोभायात्रा शूलिनी मंदिर से निकलेगी और ओल्ड डीसी ऑफिस
तक जाएगी इस दिन अयोध्या की तरह सोलन में भी भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जगह जगह भंडारे आयोजित होंगे ,शूलिनी मंदिर से निकल कर सनातन धर्म मंदिर लोअर बजार सोलन में इस कार्यक्रम का समापन होगा
शाम परिवार संस्था के मुख्य सलाहकार अशोक गुप्ता को कार्यक्रम में आयोजित भव्य झांकियां की व्यवस्था का जिम्मा दिया गया है उन्होने बैठक के दौरान बताया शोभा यात्रा के दौरान सुंदर झांकीयो के साथ नासिक बैंड की मधूर धुन शहर वासियो को विशेष रूप से सुनने को
मिलेगी। अयोध्या मे राम मदिंर के तर्ज पर मंदिर का एक भव्य व सुंदर माडल विषेश रूप से तैयार करवाया जा रहा है जिसके दर्शन कर भक्त मंत्रमुग्ध होंगे साथ ही राम मंदिर से आए अक्षत भी आम जन को भगवान राम के आशीर्वाद के रूप मे मिले इसकी भी व्यवस्था की
जाऐगी। सनातन धर्म मंदिर सभा सोलन के उपाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा की 21 जनवरी से सनातन धर्म मंदिर लोअर बजार सोलन मे श्री राम लल्ला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो जाऐगा व सोभा यात्रा के दौरान व यात्रा के संपूर्ण होने के बाद सभी धार्मिक अनुष्ठान सनांतन धर्म मंदिर सभा करेगी।
मंडी में चलाया जाएगा मुख्यमंत्री सुरक्षित बचपन अभियान- निवेदिता नेगी
ये रहे मौजूद
सनातन धर्म सभा के उप प्रधान राकेश शर्मा, अग्रवाल सभा के प्रधान दिनेश गर्ग, श्याम परिवार ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, व मुख्य सलाहकार अशोक गुप्ता कोषाध्यक्ष राहुल गोयल, मेंबर पवन अग्रवाल, निशांत गोयल, पंकज तायल जी गौरव गुप्ता राजकुमार भारद्वाज, शम्मी, विजेंद्र शर्मा, गोपाल सूद, मुकेश मित्तल ,रोहित गुप्ता,मुकेश
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com