जय ठाकुर, सोलन, 10 नवम्बर।
हिमाचल प्रदेश में धनतेरस का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस दौरान बाजार में भारी संख्या में लोगों की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी सोलन जिला में धनतेरस के दिन करीब 50 करोड रुपए से अधिक का व्यापार हुआ है।
यह भी पढ़े: हिम समाचार ऐप एक क्लिक पर उपलब्ध करवा रहा सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी
सबसे अधिक भीड़ आभूषण विक्रताओं की दुकान पर देखने को मिली है सोने व चांदी के अधिक रेट होने के बावजूद लोगों ने धनतेरस के अवसर पर जमकर खरीदारी की है।
सुबह से ही आभूषण विक्रेताओं की दुकानों में लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी व देर रात तक लोग सोने को चांदी की खरीदारी में जुटे रहे इसके अलावा बर्तन विक्रेताओं की दुकानों पर भी भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली।
देर रात तक लोगों ने स्टील तांबा वह एल्युमिनियम के बर्तनों की खरीदारी की धनतेरस के दिन सोना चांदी व बर्तनों की खरीद शुभ मानी जाती है यही वजह है कि इन दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ लगी रही।
सोलन शहर का माल रोड मुख्य बाजार लोअर बाजार लक्कड़ बाजार व राम बाजार लोगों से दिनभर भर रहा शहर में दुकानदारों ने अपनी दुकानों को रंग बिरंगी लाइटों से सजा रखा है कई महीनो के बाद सोलन के बाजार में रौनक देखने को मिली है।
इस वर्ष करवा चौथ पर भी मार्केट से रोनक गायब रही लेकिन धनतेरस पर उमड़ी भारी संख्या में लोगों की भीड़ ने व्यापारियों को मालामाल कर दिया है।
यह भी पढ़े: शूलिनी विवि के शोधकर्ता ने मानव स्वास्थ्य और रोग में एमटीओआर सिग्नलिंग पर अध्ययन प्रकाशित
इस दौरान मिठाई विक्रेताओं ने भी खूब कमाई की है भारी संख्या में लोगों की भीड़ मिठाई विक्रेताओं की दुकानों पर भी देखने को मिली है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com