सोलन, 28 दिसंबर ।
समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्ति जॉइंट डायरेक्टर हायर एजुकेशन शिमला रोशन जसवाल द्वारा की गई तथा वंही विशिष्ट अतिथि के रूप में कैलाश चांदना मनेजिंग डायरेक्टर ब्रिज कला फिल्म प्रोडक्शन स्टूडियो सोलन ने शिरकत की
कांग्रेस की गरंटियों की दिल्ली में चर्चा, कांग्रेस में चिंता : जयराम
विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल किशोर शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में वर्ष भर विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियां के लिए मूमेंटो,मैडलों से नवाजा गया, ये उपलब्धियां विद्यार्थियों द्वारा एकेडमिक, सांस्कृतिक, खेल इत्यादि में हिसिल की गई थी
विद्यालय के उप प्रधानाचार्य चंद्र देव ठाकुर द्वारा मंच संचालन करके मुख्य अतिथि से दीप प्रज्वलित करवाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया गया,
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें फनी डांस तथा पहाड़ी नाटी ने खूब वाहवाही बटोरी
प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई जिसमें उन्होंने विद्यालय में होने वाली गतिविधियों तथा उपलब्धियों को मुख्य अतिथि के
समक्ष रखा ततपश्चात मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को पुरुस्कार भेंट किए गए साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को शैक्षणिक पुस्तकों के अलावा अन्य प्रकार की पुस्तकों को पढ़ने का आग्रह किया, उन्होंने विद्यालय के लिए कुछ पुस्तक भी भेंट की
इस कार्यक्रम में अभिभावकों तथा स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री गणेश दत्त शर्मा के साथ सभी सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई
सीपीडी गुलेरिया धर्मपुर के सिद्धपुर में एक दिवसीय कार्यशाला व प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
अंत में प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों के साथ साथ स्कूल प्रबन्धन समिति का आभार व्यक्त किया गया
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com